*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मयंक मुदगिल के निवास स्थान पहुंच कर दी बधाई

  • मयंक ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला के साथ-साथ प्रदेश का नाम देश में किया रोशन-ज्ञानचंद गुप्ता
  • मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 4 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मयंक मुदगिल के सेक्टर 26 स्थित निवास स्थान पहुंच कर उन्हें बधाई दी। श्री गुप्ता ने मयंक को मिठाई खिलाई और उनके उज्जव भविश्य के लिए शुभकामनाएं दी। मयंक ने भी श्री गुप्ता को मिठाई खिला कर अपनी खुशी सांझा की।


हाल ही में घोषित यूपीएससी परीक्षा परिणामों में मयंक ने 187वां रैंक हासिल किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि मयंक ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला के साथ-साथ प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मयंक के पिता श्री रमेश मुदगिल और माता श्रीमती सोनिया मुदगिल को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता के पीेछे अध्यापकों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी विशेष योगदान होता है। श्री गुप्ता ने कहा कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और मयंक इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शिक्षा के हब के रूप में उभरा है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पंचकूला के बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से अनेक उपलब्धियां हासिल कर अपने परिवार और जिला का नाम रोशन किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक महत्वूपर्ण कदम उठाए गए हैं। सुपर 100 कार्यक्रम के तहत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जेई मेन व एडवांस और मैडिकल की निशुल्क कोचिंग दी जाती है। इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुये अब राज्य सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग लेने वाले बच्चों की संख्या 100 से बढ़ाकर 700 कर दी गई हैं। इसके अलावा डिजिटल और कम्प्यूरराईजेशन के इस युग में बच्चें पीछे ना रहे इसके लिये दसवीं से बाहरवीं कक्षा के 7 लाख विद्यार्थियों को टैब वितरित किये गये हैं।


मयंक मुदगिल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्हें घर में पढाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिला। उन्होंने बताया कि वे 10वीं में भवन विद्यालय सेक्टर 15 के विद्यार्थी रहें हैं और 2018 में पैक से इंजिनियरिंग की पढाई पूरी की। मयंक ने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली बल्कि सैल्फ स्टडी के बल पर परीक्षा उत्तीर्ण की। मयंक के पिता रमेश मुदगिल भायतीय वायु सेना से जुनियर वारेंट आॅफिसर के पद से सेवानिवृत हैं और वर्तमान में एसबीआई चण्डीगढ़ में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मयंक के छोटे भाई राहुल मुदगिल एमए की पढाई करने के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहे है।
इस अवसर पर माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, विश्व हिन्दु परिषद के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित सहित मयंक मुदगिल के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/