राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

-राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की दी शुभकामनाएं

-हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर किया जा रहा है काम-डाॅ. अरविंद यादव

For Detailed

पंचकुला, 25 जनवरी- हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की तथा उन्हें पर्यटन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डॉ अरविंद यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी इन ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के रखरखाव में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा कि पर्यटन वह क्षेत्र है, जो देश के नागरिकों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। विभिन्न संस्कृति और सभ्यताओं से जुड़े इस भारतवर्ष में ऐसी अनेक ऐतिहासिक राष्ट्रीय धरोहर है, जो न केवल देशवासियों, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी और आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पर्यटन निगम के चेयरमैन के रूप में एक बड़ा दायित्व उस समय मिला है जब अगले माह 3 फरवरी से 19 फरवरी तक सूरजकुंड में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मेले में विश्व के 40 देश भागीदारी करने जा रहें हैं। इस मेले के जरिये अपने देश व प्रदेश की संस्कृति, उनके खान पान व कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया कि वे भी इस मेले में पहुँचकर मेले की भव्यता का आनंद लें।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश की सभी ऐतिहासिक धरोहरों के उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस मौके पर श्रीमती दीपा बी गुहा सीजीएम नाबार्ड, श्रीमती किरण लेखावालिया मुख्य वित्त सलाहकार, श्रीमती माया देवी  जनरल मैनेजर नाबार्ड सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com