*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर 31 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे कार्यक्रम के मुख्यातिथि-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 30 अक्तूबर-   आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कल 31 अक्तूबर को हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।


इस संबध्ंा में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया की गरीमामयी उपस्थिति रहेगी।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में होनहार कलाकारों द्वारा देशभक्ति व लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेगी। उन्होंने बताया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राज्य के हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक मनाया जायेगा और इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में पंचकूला में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा देश के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया कि वे कल हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर हरियाणा की लोकप्रिय संस्कृति के दर्शन करें व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाये।