Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा चारे के लिए पंजीकृत ( रजिस्टर्ड ) गौशालाओं को 13 करोड़ 44 लाख 55 हजार ररुपये की राशि जारी की:-श्रवन कुमार गर्ग

For Detailed News

पंचकूला मई 8: इस साल प्रदेश में सूखे चारे की अधिक कीमत के चलते प्रदेश की गौशालाएं खुद को चारा खरीदने में असहाय महसूस कर रही थी । मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पहल की और गौशालाओं को चारे के लिए प्रथम किस्त के रूप में हरियाणा गौ सेवा आयोग के द्वारा पंजीकृत गौशालाओं के खाते में 13 करोड़ 44 लाख 55 हजार रुपये की राशि डाल दी गई है।

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश से बाहर जा रहे सूखे चारे के कारण सूखे चारे के भाव अचानक बढ़ गए जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों में जा रहे तुढे पर भी रोक लगाई गई व चारे की खरीद के लिए विशेष ग्रांट जारी की गई है । इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा गौ सेवा आयोग में पंजीकृत गौशालाओं को विगत 31 दिसंबर व 31 मार्च को भी सहायता राशि दी गई है यह 6 माह के अंदर तीसरी किस्त है

https://propertyliquid.com/

श्री गर्ग ने कहा कि अगर किन्ही कारणों से गौशालाओं के खाते में अनुदान राशि नहीं पहुंचे तो डीडीए एनिमल हसबेंडरी से संपर्क करें एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग को ईमेल द्वारा सूचना करें जिससे गौशालाओं को समय से लाभ मिल सके। उन्होंने साथ ही आह्वान किया कि प्रदेश की जो गौशाला आयोग द्वारा पंजीकृत नहीं है उन्हें हरियाणा गौ सेवा आयोग में पंजीकृत करवाएं जिससे भविष्य में उन्हें भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके । उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की हरियाणा के प्रत्येक गांव में गौशाला का निर्माण करे व घर घर में गोपालन करें जब तक सड़क पर एक भी गौ माता है इस अभियान को रुकने न दे।
श्रवन गर्ग ने हरियाणा की सभी गौशालाओं व गौ भक्तों की ओर से इस सहयोग के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल का धन्यवाद किया है ।