हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 26 जून को करनाल से नशा उन्मूलन के लिए राज्य कार्य योजना की करेंगे शुरुआत
मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से दिलवाएंगे नशे के खिलाफ शपथ
लघु सचिवालय, सेक्टर-1 पंचकूला के बैठक कक्ष में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम – डीसी महावीर कौशिक
पंचकूला 25 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कल 26 जून को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम से नशा उन्मूलन के लिए राज्य कार्य योजना की शुरुआत करेंगे ।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर राज्य के विश्वविद्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, सरकारी प्रतिष्ठानों और पुलिस के कर्मियों और आम जन को लाइव मंच के माध्यम से नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय, सेक्टर 1 पंचकूला के बैठक हॉल में दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमे जिला पंचकूला के सभी कार्यालय प्रमुख नशा के खिलाफ शपथ लेंगे । शपथ ग्रहण का यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला और सभी महाविद्यालयों, शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को अपने-अपने संस्थानों में नशा के खिलाफ शपथ लेने की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।