Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, डॉक्टर जी. अनुपमा ने  हरियाणा राज्य टी.बी. सेल की वर्चुअल समीक्ष बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 3 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर जी. अनुपमा की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य टी.बी. सेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित कर टीबी कार्यक्रम की समीक्षा की गई।  
बैठक में राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम में जिलों के उपायुक्तों, सभी सिविल सर्जनो व जिला क्षय रोग अधिकारियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर डॉक्टर संजय दहिया, निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, ने टीबी कार्यक्रम का जिलावार विवरण पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया।


समीक्षा बैठक में टी.बी. नोटिफिकेशन बढ़ाने, डी.बी.टी. पेमेंट समय पर करने,  सभी मरीजों के एच.आई.वी. व डायबिटीज टेस्ट करवाने, टी.बी. प्रीवेंटिव थेरेपी व कम्युनिटी सपोर्ट जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा ने  टी.बी. कार्यक्रम में सुधार की अपेक्षा की तथा सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि प्रधान मंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान को अपने जिलों में और बढ़ाएं। उन्होंने सभी जिलों के सिविल सर्जनो को निर्देश दिये कि सभी जिलों के डॉक्टर पहले एक-एक टी.बी. मरीज को मासिक पोषण किट देना शुरू करें। उन्होंने कहा कि मरीज को फोन करके बीच-बीच मे उसका हालचाल पूछे तथा उन्हें नैतिक समर्थन दें व सुनिश्चित करें कि वह टी.बी. की दवाई ले रहा है।


उन्होंने सभी टी.बी. मरीजों को निक्षय मित्र उपलब्ध करवाए जाने तथा लगातार उनके संपर्क में रहने व उनका उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इसके साथ – साथ सभी टी.बी. मरीजों को काॅरपोरेट क्षेत्रों, एन.जी.ओ., धार्मिक लोगों व राजनीतिक नेताओं की मदद से सामुदायिक समर्थन के अंतर्गत मासिक पोषण किट दिलवाए तथा इलाज के बेहतर परिणाम लाने में प्रदेश का सहयोग करें।


इस अवसर पर डॉक्टर उषा गुप्ता महानिदेशक स्वास्थ्य सेवायें, श्री प्रभजोत सिंह, मिशन निदेशक, डॉक्टर राजेश राजू, राज्य क्षय रोग अधिकारी तथा राज्य टीबी सेल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ps://propertyliquid.com/