सैक्टर 1 पचंकूला में नाटक के तौर की प्रस्तुति ।
परिवहन विभाग की पहल पर पंचकूला पुलिस के सानिध्य में सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा के 11वें दिन राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 के सभागार में सड़क दुर्घटना और स्त्री समाज की चुनौती पर आयोजित राज्य स्तरीय विमर्श में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए श्री पी के दास (श्री पी.के दास (बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा) PK Das, IAS, Addl Chief Secretary (Power) ने कहा कि सड़क पर स्त्री सम्मान का प्रदर्शन श्रेष्ठ समाज का आधार है। उन्होंने कहा कि औरत की दुनिया समाज की धूरी है आधुनिक समय में विकास के औजारों ने स्त्री को सुविधा तो दी है पर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। कई बार ऐसा लगता है कि वैज्ञानिक क्रान्तियों के दौर में स्त्री की सुविधा देने की बजाए दुविधा नशीब हुई है। हमें तकनीकी के युग में स्त्री के प्रति समानता का व्यवहार उपकार के रूप में नहीं अधिकार के रूप में देना है।
इस अवसर पर क्रार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री कुलदीप सिहाग ने कहा कि स्त्री मानव सभ्यता की सृष्टि का आधार है। उन्होंने कहा कि मां शब्द नहीं संस्था है इसलिए मातृत्व के सम्मान का आचरण घर, कार्यालय, और सड़क पर करना ही होगा।
स्वागत करते हुए कालेज की प्राचार्या डा. अर्चना मिश्रा ने कहा कि स्त्री नेतृत्व कृपा पर नहीं अपनी कर्मठता पर प्राप्त होती है। इसलिए बेटियों को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित कर नेतृत्व क्षमता का विकास करना होगा। लड़कियों को भी सड़क पर चलते हुए सड़क के नियम को संस्कार के रूप में जीना होगा।
पंचकूला की सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने कहा कि स्त्री सशक्त और सुरक्षित होगी तभी समाज भी सशक्त और सुरक्षित होगा।
परिवहन विभाग के सचिव आर टी ए अमरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 में पंचकूला के सभी वर्गो को साझीदार बनाने का अभिनव प्रयोग किया गया।
परिवहन विभाग के अधिकारी मुकेश सहरावत ने कहा कि यह यात्रा पंचकूला के समस्त नागरिक समाज से सड़क सुरक्षा सारथी बनने की अपील है।
इस अवसर पर यातायात प्रबन्धक श्री सुखदेव ने कहा कि समाज के युवाओं को यातायात प्रहरी की भूमिका निभायेगी ।
संचालन करते हुए संस्कृतकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि नाटक अपने समय के सत्य से साक्षात्कार कराता है। नाटक समकालीन प्रश्नों के समाधान के लिए समाज के सभी वर्गो को जोड़ने का माध्यम है।
इस अवसर पर शुरूआत समिति के रंगकमिर्यो ने यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम एवं साधना नाटक का मार्मिक मंचन किया जिसका निर्देशन शुरूआत समिति की सचिव रीता रंजन ने किया। इस अवसर पर प्रख्यात चित्रकार डा. गगनदीप कौर ने कला प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एस ई इकबाल, बलजिंदर सिंह, अजय सैनी, तरसेम सिंह, रीडर राहुल, सतबीर यादव, डा बिनीता गुप्ता, डा. तरूण, डा बंदिता, सोनिया बंशल सहित सैकड़ों शिक्षक/विद्यार्थी नागरिक उपस्थित थे।