*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का होगा निर्माण- ज्ञानचंद गुप्ता

– अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की करी घोषणा-गुप्ता
– इससे पहले लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से छठ पूजा घाट का किया गया था निर्माण- गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा करते हुए कहा कि सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने छठ पूजा समिति पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-21 में घग्गर के किनारे छठ पूजा घाट पर आयोजित छठ पूजा पर्व कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद भी उपस्थित थे।


पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा पर्व की बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर नदी के किनारे पर छठ पूजा घाट बनने के बाद यहां शैड की आवश्यकता काफी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि क्योंकि छठी माता की पूजा सूर्य देव के साथ जुड़ी हैं इसलिये घाट पर सूर्य देव नारायण का एक भव्य मंदिर भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पूर्व जब घग्गर नदी पर छठ पूजा घाट की स्थापना की परिकल्पना की गई थी तो उस समय अनेक अड़चने आई और यह भी कहा गया कि यहां पानी के बहाव को देखते हुये घाट का निर्माण संभव नहीं हैं परंतु लोगों के आशीर्वाद व सहयोग से उन्होंने प्रयास किया और लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से यहां छठ पूजा घाट का निर्माण किया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि पूर्वांचल के भाई बहनों ने अपना जन्म स्थान छोड़कर पंचकूला व अन्य स्थानों पर आने के बावजूद भी अपनी पूर्वांचल की संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखा और उसी जोश के साथ त्योहारों को मना रहे, जिस जोश से बिहार या यूपी में मनाया करते थे। यह उनका अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति प्रेम का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां छठी पूजा पर्व को मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा पर्व का एक अपना महत्व हैं, जिसमें  मातायें बहनें अपने बच्चों की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली व समृद्धि के लिये बिना कुछ खाये पीये 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी सभ्यता व संस्कृति को याद रखने की प्रेरणा देता है।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने पंचकूला फेस-2 में आयोजित छठ पूजा पर्व में शिरकत की और वहां लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।


इस अवसर पर हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद ने पूर्वांचल के लोगों को बधाई व शुभकामनायें दी और छठी मईया पर एक भजन प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, पार्षद हरेंद्र मलिक, श्यामलाल बंसल, प्रदेश युवामोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, छठ पूजा समिति पंचकूला के अध्यक्ष धु्रव गुप्ता, इंद्रजीत चोरसिया, शेखर चोरसिया व समिति के अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण व भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।