Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सिविल सर्जनए डाॅं0 जसजीत कौर ने जिला के रायपुररानी, हंगोला व कोट एरिया में स्थित गाॅंवों में जाकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों को चैक किया।

For Detailed News-

पंचकूला 3 जून- सिविल सर्जनए डाॅं0 जसजीत कौर ने जिला के रायपुररानी, हंगोला कोट एरिया में स्थित गाॅंवों में जाकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों को चैक किया। चैकिंग अभियान के दौरान सिविल सर्जन, पंचकूला के साथ अनिता वासुदेवा बायोलोजिस्ट, पंचकूला व जसबीर सिहॅं, हैल्थ सुपरवाईजर भी साथ रहे। सिविल सर्जन, पंचकूला ने गाॅंव भूड, मंडलाये, गनौली व श्यामटू में जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें चैक की।


डाॅं0 जसजीत कौर, सिविल सर्जन, पंचकूला ने गाॅंव भूड में रेगूलर स्प्रे की टीम चैक की। घरों में की गई रेगूलर स्प्रे की गुणवकता जाँची, जोकि सही पाई गई। टीम के सभी सदस्यों को भविष्य में भी रेगूलर स्प्रे का कार्य सही करने बारे हिदायत दी। कई घरों में जाकर मच्छरों से बचाव के तरीकों की जानकारी दी। गाँव मंडलाये में सोर्स रिडक्शन कर रही टीमों को चैक किया। सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने गाॅंव के निवासियों को बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया व डेंगू पर नियन्त्रण करने के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं, परन्तु यह भी कहा कि बिमारियों से बचाव के लिए जनता का सहयोग एवं जागरूक होना भी आवश्यक है। सिविल सर्जन पंचकूलाए डाॅ जसजीत कौर ने गाॅंव के निवासियों को बताया कि घर के आस पास पानी इक्टठा न होने दें। घर के अन्दर व बाहर पानी 7 दिन से अधिक न खडा होने दें क्योकि मादा मच्छर खडे पानी में ही अन्डे देती है। बेकार पडें टायर व कन्सतर इत्यादि को नष्ट कर दें। शरीर को कपडों से पूरी तरह ढककर रखें। पानी के बतर्ना को अच्छी तरह ढककर रखें। घरों की खिडकियों तथा दरवाजों पर जालियाॅं लगवायें। सोेते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। एक जगह रूके हुए पानी में मिटटी को तेल या काला तेल डाल दे।

https://propertyliquid.com


इसके अतिरिक्त सिविल सर्जनए डाॅ जसजीत कौर ने हैल्थ वैलनैस सैन्टर गनौली की विजिट की। जहाॅं पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्य का मुल्यांकन किया तथा जरूरी हिदायतें दी। इसके अतिरिक्त गाॅंव श्यामटू के तालाब में मच्छरों का लारवा खाने वाली गम्बूजिया मछलियाँ छोडी। सिविल सर्जन नेजनता से अपील की है कि मलेरिया व डेंगू की रोकथाम में जनता विभाग का पूरा सहयोग करे ताकि जिला पंचकूला में मलेरिया व डेंगू पर नियन्त्रण किया जा सके।