गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

सिरसा सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

सिरसा,12 जनवरी।

For Detailed News-


सीबीएसई से जुड़े स्कूलों की सिरसा सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स ने कोरोना यौद्धा की भूमिका में रहकर सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षा अधिकारियों मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया। स्थानीय नीशू राज में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी ने मुख्यअतिथि व उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त व उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अग्निशमन अधिकारी व मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सहोदय के प्रधान राम सिंह यादव ने राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी व उपायुक्त प्रदीप कुमार सहित आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए सिरसा सहोदय कॉम्पलेक्स की कार्य प्रणाली व उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सहोदय के सदस्यगण सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बड़ा विशेष दिन है। आज स्वामी विवेकानंद की जयंति है, जिन्होंने हमारी संस्कृति व पहचान को पूरी दुनिया में पहुंचाया। स्वामी विवेकानंद जी के ये उद्गार उठो जागो, तब तक रूकों नहीं जब तक लक्ष्य पूरा न हो, व्यक्ति को आगे बढने की प्रेरणा देते हैं। जीवन में उसी व्यक्ति का सम्मान होता है, जो त्याग व सेवाभाव की भावना से काम करता है। कोरोना यौद्धाओं के रूप में जो सेवा व त्याग आप लोगों ने अपनी डयूटी से अलग हटकर किया है, यह उसी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि त्याग व सेवा का हमेशा सम्मान होता है और यह सम्मान ही व्यक्ति में सेवाभाव को प्रबल बनाता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ दूसरे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में योगदान देने की भावना पैदा करें। उन्होंने कहा कि भावी पीढी में देश की स्मृद्धि व संस्कृति को पहुंचाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। सर्वत्तर का कल्याण व सेवाभाव हमारी धरोहर हैं। सभी शिक्षक यह प्रण लें कि इस धरोहर को शिक्षा के रूप में बच्चों के माध्यम से भावी पीढी तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोगों में सेवा व योगदान की भावना बहुत अधिक है। यहां के लोगों ने हमेशा विपदा व आपात समय में प्रशासन का हमेशा सहयोग किया है।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सबसे पहले नववर्ष व स्वामी विवेकानंद की जयंति की बधाई देते हुए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों व जीवन मूल्यों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हो बिना सहयोग के पूरा नहीं हो सकता है। मिलकर काम करने से बड़े से बड़ा काम भी आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर सामजस्य हर विपदा को दूर कर सकता है और इसी सामजस्य से हमने कोरोना जैसी विश्वव्यापी बीमारी का न केवल सामना किया बल्कि उसे हराने की दिशा में आगे भी बढे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसे अवसर समझते हुए समाज व देश हित में अपना योगदान देना चाहिए।


उपायुक्त ने कहा कि अपनी जिम्मेवारी के अलावा अलग से समाज हित में हम जो योगदान या सहयोग करते हैं, उससे आत्म संतुष्टि का भाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि विपदाएं आती व जाती रहती हैं। असल बात उनसे लडऩे और सामना करने की है। यदि हम मिलकर व आपसी सामजस्य के साथ करते हैं, तो वह विपदा चाहे कितनी भी बड़ी क्यूं न हो, उसको हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ उन्हें संस्कारी व गुणकारी भी बनाएं, ताकि भावी पीढी में सेवाभाव की भावना पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिला की समस्याओं के समाधान के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। नशा जिला की एक प्रमुख बीमारी है। इस बीमारी से हमें सबको मिलकर लडऩा है। जब हर व्यक्ति नशा के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा व प्रशासन का सहयोग करेगा, तो वो दिन दूर नहीं जब जिला से नशा जड़मूल से खत्म हो जाएगा।