सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह को मिला एमएसएमई सेंटर का अतिरिक्त कार्यभार
सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह को सिरसा के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एम.एस.एम.ई) केंद्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गुरप्रताप सिंह ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके अलावा इन्हें फतेहाबाद व हिसार के एमएसएमई केंद्र का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
गुरप्रताप सिंह ने बताया कि किसी भी देश के विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों(एमएसएमई) का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी उद्ेश्य के तहत एमएसएमई को बढावा देने के लिए जिला स्तर पर एमएसएमई सैंटर स्थापित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि एमएसएमई सैंटर की सभी प्रकार की गतिविधियां जिला उद्योग केंद्र सिरसा से संचालित की जाएंगी।