सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जो सामाजिक संस्थाएं मानव जाति के परमार्थ हेतु उल्लेखनीय कार्य करती हैं, उनका हमें स्वागत करना चाहिए-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
-राधे-कृष्णा जन कल्याण ट्रस्ट की अनूठी पहल
– शहरीध्ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर बिना किसी विभागीय बजट के जनहित में उनका पारिवारिक लाभ कार्ड बनाए जायेंगे-उपायुक्त
पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जो सामाजिक संस्थाएं मानव जाति के परमार्थ हेतु उल्लेखनीय कार्य करती हैं, उनका हमें स्वागत करना चाहिए। इसी कड़ी में राधे-कृष्णा जन कल्याण ट्रस्ट, बशारतपुर मेडीकल काॅलेज रोड, गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा हरियाणा के सभी जिलों के शहरीध्ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर बिना किसी विभागीय बजट के जनहित में उनका पारिवारिक लाभ कार्ड बनाने की अनूठी पहल की गई है।
उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे ट्रस्ट की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए जिले के एसडीएम कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा ऐसे गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, ट्रस्ट के नामित कार्यकताओं के माध्यम से पारिवारिक लाभ कार्ड उपलब्ध करवाया जायेगा और उसके उपरांत कार्डधारकों के परिवार को दो वर्षों तक आर्थिक लाभ दिया जायेगा जो निम्न प्रकार से है-
परिवार के किसी सदस्य के अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती या मृत्यु हो जाने पर 10 हजार रूपए की सहयोग राशि, परिवार में बेटी की शादी या जन्म होने पर 15 हजार रूपए का पारिवारिक लाभ, कार्डधारक की आयु 55-59 वर्ष तक हो तो 60 वर्ष की आयु पूरी होने उपरांत उसे 5 वर्षों तक हर तीन महीने में 1500 रूपए का लाभ, उद्यौग एवं ट्रेनिंग के लिए निःशुल्क व्यवस्था, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लघु और कुटीर उद्यौग स्थापित करने व स्वरोजगार के लिए 10 हजार रूपए से 5 लाख रूपए तक के ऋण लेने के लिए सहयोग किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आरंभ में ट्रस्ट द्वारा जिले के लिए एससीओ 179, सेक्टर 17 जगाधरी, नजदीक उषा राठी अस्पताल यमुनानगर को कार्यालय के रूप में अधिकृत किया गया है और इच्छु व्यक्ति 7357429658 पर संपर्क कर सकते हैं।
Attachments area