गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी सरकार की जनहितैषी सोच का परिचायक : कृष्ण बेदी

सिरसा, 13 अप्रैल।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अनेक ऐेतिहासिक निर्णय ले रही है, जिसका सीधा लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढौतरी करने का फैसला भी प्रदेश सरकार की जनहितैषी सोच को दर्शाता है।


कृष्ण बेदी मंगलवार को स्थानीय रैस्ट हाऊस में सफाई-कर्मचारियों के साथ मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, सदस्य चंद्र प्रकाश भी उपस्थित रहे। इसके अलावा इस दौरान जिला अध्यक्ष बीजेपी आदित्य देवीलाल, प्रदीप रातुसरिया, श्याम बजाज, अमन चौपड़ा, सुनील बामणिया, सुनील बहल, तेलू राम, हरिकृष्ण, तुरूण गुलाटी, महेंद्र सिंह, पार्षद सुमन शर्मा सहित अन्य बीजेपी नेता भी उपस्थित थे। यहां पहुंचने पर सफाई कर्मचारियों की ओर से कृष्ण बेदी का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों/सफाई मित्र के वेतन में बढ़ौतरी करके जन हितैषी सरकार का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार प्रदेश में आई है, तब से लेकर समय-समय पर सफाई-कर्मचारियों के वेतन में बढोतरी के साथ-साथ अनेकों सुविधाएं देने का काम किया गया है। उपस्थित सफाई-कर्मचारियों ने भी उनके वेतन में बढोतरी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।

https://propertyliquid.com


कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों को नवीनत्तम तकनीक के उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं ताकि उनकी जान को किसी प्रकार का जोखिम न बने। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार सफाई-कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और इनके समाधान के लिए अनेक ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सफाई-कर्मचारियों को भी चाहिए कि वे भी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय भाव के साथ कार्य करते हुए प्रदेश के हर वर्ग व क्षेत्र का बिना भेदभाव से समान रूप से विकास कर रही है।