शिव युवा समिति कोटली वर्षों से कर रही कावड़ियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन
-युवा समिति ने लगाया 23वां कावड़िया सेवा शिविर
-कोटली के युवाओं ने छोटे से भंडारे से की थी शिव कावड़ियों की सेवा शिविर की शुरुआत
शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए कोटली की युवा समिति ने कांवड़ियों की सेवा के लिए छोटे से भंडारे की शुरुआत की थी। शिव कावड़ियों की सेवा के प्रति युवाओं की सोच के साथ दूसरे लोग भी जुड़ते गए। आज युवा समिति की ओर से बड़े स्तर पर हर वर्ष शिव कावड़ियों की सेवा के लिये शिविर लगाया जाता है। इसी कड़ी में समिति की ओर से 23वें शिव कावड़िया सेवा शिविर का शुभारंभ हवन कर किया गया। यह जानकारी समिति के सदस्य मखन सिंह ने दी।
मखन सिंह ने बताया कि गांव के युवाओं ने सबसे पहले यहां प्याऊ लगाकर राहगीरों के लिए जल सेवा से शरुआत की थी। धीरे-धीरे यह सेवा विस्तार पकड़ने लगी। उन्होंने शिव कांवड़ लंगर सेवा समिति बनाई। इसमें उनके साथ शिवभक्तों की सेवा लिए लोग जुड़ने लगे। अब इस समिति में 10 से 15 लोग हैं। पिछले कई वर्षों से यह समिति कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगा रही है।
समिति के प्रधान मक्खन सिंह ने बताया कि शिविर में कांवड़ियों के खाना, नहाना व दवाईयों तक की सुविधा रहती है। आठ दिन तक यह शिविर चलता है। जिसमें करीब दो हजार कांवड़ियों की सेवा की जाती है। शिविर में कांवड़ियों के लिए रोजाना तीन समय खाने, पूरी, पनीर, खीर, रोटी बनाई जाती है। इसके साथ ही फल फ्रूट की सेवा भी रहती है। यहां पर कांवड़ियों के लिए दवाइयों की निःशुल्क सुविधा रहती है। यदि किसी कांवड़िये को पैर में छाले पड़ गए हैं। बुखार हो गया है, तो उसे दवाई दी जाती है। कांवड़ियों के नहाने के लिए भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। कांवड़ रखने के लिए विशेष इंतजाम किया जाता है।
शिव कावड़ियों के सेवा शिविर में आमजन कर रहे दान:
शिव कावड़िया शिविर में आमजन अपनी श्रद्धा अनुसार दान करता है। शिविर में राइस मिल मालिक वीरेंदर चौहान ने 21 हजार रुपये, भगवान सिंह कोटली ने 11 हजार रुपये दान स्वरूप भेंट किये। इसी प्रकार अनेक लोगो ने 2100, 1100, 500 व 100 रुपये की राशि दान स्वरूप शिविर में भेंट की। समिति की ओर से अपील की गई कि हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में अपनी सेवाएं अवश्य देनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति शिव कावड़िया सेवा शिविर में आकर अपनी सेवा देकर पुण्य का भागी बन सकता है।
शिव कावड़ियों की सेवा में सरपंच सतीश कुमार, पंच शेर सिंह, भाना राम, नंद लाल, सूरजभान, रोहताश, मोहिंदर, सुरेंदर, सरवन, फौजा सिंह, कुलदीप, विनोद, मूलचंद, डॉक्टर तोती राम, सोनू, भगत राम, मलकीत सिंह, ईश्वर सिंह, जगदीश कुमार सहित गांव के सैंकड़ों अपनी सेवा लगाते है। इस शिविर में पंचायत व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहता है।