Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

पंचायत चुनाव : जिला में 85 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया

सिरसा, 12 नवंबर।

For Detailed


जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में 12 नवंबर को हुए सरपंच पंच चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए। मतदाताओं ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। आज हुए इन चुनावों में सूचना मिलने तक जिले में सभी खंडों के गांवों में बनाए गए 877 मतदान केंद्रों पर 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इन बूथों पर कुल मतदाता 6 लाख 93 हजार 736 थे, जिनमें से सूचना मिलने तक 5 लाख 89 हजार 334 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


उपायुक्त ने बताया कि खंड बड़ागुढा में 116 मतदान केंद्र थे जिसमें कुल 85 हजार 351 मतदाता थे जिनमें से 74 हजार 604 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जोकि 87.4 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार खंड डबवाली में कुल 153 मतदान केंद्रों बनाए गए थे जिसमें कुल एक लाख 23 हजार 453 मतदाता थे जिनमें से एक लाख 3 हजार 385 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 83.7 प्रतिशत रहा। सूचना मिलने तक 54 सरपंच पदों पर परिणाम घोषित किया जा चुका था।


उन्होंने बताया कि खंड ऐलनाबाद में 108 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 85 हजार 277 मतदाता थे जिनमें से 70 हजार 394 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जोकि 82.5 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार नाथूसरी चौपटा में कुल 134 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें मतदाताओं की संख्या एक लाख 19 हजार 617 थी, इस खंड में 97 हजार 874 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 81.8 प्रतिशत रहा।
इसके अलावा ओढां में 95 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 75 हजार 175 मतदाताओं थे, इस खंड में 66 हजार  956 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 89.1 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार खंड रानियां में कुल 135 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें 99 हजार 358 मतदाता थे जिनमें 86 हजार 164 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 86.7 प्रतिशत रहा। खंड सिरसा में 136 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें कुल एक लाख 5 हजार 505 मतदाता थे जिसमें से 89 हजार 957 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 85.3 प्रतिशत रहा।

ps://propertyliquid.com/