राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

शिवालिक विकास एजंसी अंबाला की अध्यक्षा श्रीमती रेनु एस फुलिया ने बोर्ड के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

*- श्रीमती फुलिया ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित लंबित विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करने के दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी- अंबाला मण्डल की आयुक्त एवं शिवालिक विकास एजंसी अंबाला की अध्यक्षा श्रीमती रेनु एस फुलिया की अध्यक्षता में शिवालिक विकास एजंसी के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित लंबित विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिये। 

बैठक में उपायुक्त पंचकूला श्री महावीर कौशिक व शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर भी उपस्थित थे। 

शिवालिक विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीप ढांडा ने विस्तार से विभिन्न विभागों के सभी अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों और लंबित कार्योें के बारे में आयुक्त अंबाला मण्डल को एक-एक करके विस्तार से जानकारी दी। 

श्रीमती रेनु एस फुलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मोरनी के पहाड़ी क्षेत्र को विकसित करने पर विशेष फोकस कर रहे हैं और इसी उद्देश्य से मोरनी में एडवेंचर स्पोर्टस, पैराग्लाईडिंग व अन्य गतिविधियां भी शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इस क्षेत्र के विकास की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। श्रीमती फुलिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो फंड जिस स्कीम से संबंधित है, उस राशि को उसी स्कीम के तहत खर्च करें। यदि किसी अन्य स्कीम के तहत फंड खर्च किया जाना है तो उसकी पुर्वानुमति संबंधित अधिकारी से अवश्य लें। उन्होंने बताया कि कोई भी अधिकारी अपनी मर्जी से एक स्कीम का पैसा दूसरी स्कीम पर खर्च न करे। उन्होंने बताया कि मार्च माह में सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यों का युटिलाईजेशन सर्टिफिकेट जमा करवाएं और किसी स्कीम का बचा हुआ पैसा वापिस सरेंडर करें। 

शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार से प्राप्त फंड को ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र के लोगों के हित में खर्च करें ताकि लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। 

इस अवसर पर अंबाला की उपायुक्त प्रियंका सोनी, यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुडा, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खननवाल, अंबाला व यमुनानगर के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, वन मण्डल अधिकारी तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com