Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर मास्क, साबुन बांटते हुए रैडक्रास शाखा के सदस्य।

पंचकूला 12 सितम्बर – उपायुक्त एवम प्रधान जिला रैड क्रोस शाखा पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा के आदेश अनुसार तथा सचिव सविता अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला रैड शाखा द्वारा विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर वृद्धाश्रम सेक्टर 15 में विशेषकर बुजुर्गो के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


विश्व प्राथमिक सहायता दिवस का उद्देश्य -फर्स्ट ऐड सेव लाइफ- रखा गया । इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस व सेंट जॉन के स्वयंसेवकों को बताया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति या अचानक बीमार व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देकर उसके अमूल्य जीवन को कैसे बचा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है तो उसके दिल की धड़कन रुक जाती है, सांस किर्या में बाधा हो जाती है तो उस व्यक्ति को सीपीआर देकर उसके बहुमूल्य जीवन को बचा सकते हैं।


उन्होने बताया कि किसी भी आपात काल स्थिति भी आपातकालीन नंबर तो पुलिस 101 फायर ब्रिगेड 108 1073 वे 1033 का प्रयोग करके मदद ली जा सकती है। इसके साथ-साथ प्रतिभागियों को बिजली का करंट लगना, पानी में डूबना, किसी के गले में कोई चीज को फंसना, आग में जलना, दिल का दौरा पड़ना, दिमाग का दौरा पड़ना, किसी जानवर द्वारा काटना जैसे सांप, कुत्ता, मधुमक्खी का सदमा होना, रोगी की घटना होते ही सबसे नजदीकी अस्पताल में सही तरीके से पहुंचाना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर प्रतिभागियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मरीजों को मध्य नजर करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के सही प्रयोग के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की गई। इस दौरान सभी प्रतिभागियों के हाथ सैनिटाइज करवाए गए तथा मास्क एवं साबुन इत्यादि भी बांटे गए। इसके साथ साथ प्रतिभागियों को रक्तदान, अंगदान, एचआईवी एड्स, पर्यावरण स्वच्छता अभियान, योगाभ्यास पोस्टिक आहार इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।


इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक विजय कुमार, सहायक सचिव रमेश चैधरी, राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक सुशील कुमार, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता चन्दरपाल व शीला देवी, सुपरवाइजर गंभीर सिंह, सतीश चंद सहायक व अन्य सवयंसेवक भी उपस्थित थे।