IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

विद्यार्थियों में आत्मविश्वास होना चाहिए, तभी वह अपनी मंजिल पा सकते है – मोनिका मलिक

38 वें दीक्षांत समारोह में 267 डिग्री की प्रदान

For Detailed

पंचकूला/ कालका 23 फरवरी – राजकीय महाविद्यालय कालका में 38 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को कुल 267 डिग्रियां देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका मलिक, आईएएस निदेशक, महिला एवं बाल विकास हरियाणा का हार्दिक अभिवादन एवं स्वागत किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका मलिक ने कहा की विद्यार्थियों में आत्मविश्वास होना चाहिए, तभी वह अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। अपने लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढें। यह आपके जीवन का एक ऐतिहासिक दिन है, यह दिन आपके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है और यही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

श्रीमती मालिक ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए केवल किताबों में लिखी बातें ही जरूरी नहीं होती। जीवन का असली पाठ हमें कठिनाइयां, संघर्षों और असफलताओं से मिलता है। यह वही पल होते हैं जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें और भी अधिक आत्मविश्वास, साहस और संघर्ष की आवश्यकता होगी जो हम कल थे उससे बेहतर बनने के लिए हमें लगातार प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि हर सफलता के पीछे असफलता का अनुभव छिपा होता है और हमें इन असफलताओं से निराश नहीं होकर उनसे सीखना चाहिए। इस दिन को हम सभी जीवन के प्रेरणादायक दिन के रूप में याद रखेंगे।

दीक्षांत समारोह के संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com