29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 848 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है।

पंचकूला 6 अप्रैल- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 848 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया  है। इनमें से 281 व्यक्ति घरों में क्वांरटीन किए गए हैं। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति को दिल्ली तथा एक व्यक्ति को गुरूग्राम में क्वांरटीन किया गया है। इनमें से 153 व्यक्तियों ने होम क्वंारटीन की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि गुज्जर भवन पंचकूला में 27 व्यक्तियों व सूद भवन में 3 व्यक्तियों को क्वांरटीन किया गया है तथा 66 व्यक्तियों को नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में दाखिल किया गया। इसी प्रकार 3 व्यक्तियों को कमाण्ड अस्पताल व 1 व्यक्ति को ओजस अस्पताल में दाखिल किया गया है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि नाडा साहेब गुरूद्वारे में 25 तथा मौली में  46 व्यक्तियों को क्वांरटीन किया गया है। अब तक भेजे गए 166 नमूनों में से   48 व्यक्तियों के जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी तक जिला में केवल दो व्यक्ति ही कोरोना पोजिटिव है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!