आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

लोहडी के पावन पर रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में बुजुर्गो के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला  13 जनवरी- लोहडी के पावन पर रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में बुजुर्गो के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में बुजुर्गो को लोहडी के पावन अवसर पर पूरा मान सम्मान दिया गया और कई समाजसेवी लोगों ने बुजुर्गो को रेवडी, मुगंफली एवं गज्जक खिलाकर आशीर्वाद लिया।

For Detailed News-


रैडक्रास सचिव ने बताया कि मकर संक्रान्ति पर बुजुर्गो का मान सम्मान करना हमारे संस्कारों में निहित है। इसलिए समाजसेवी लोगों वृद्वाश्रम में आकर बुजुर्गो का फलों एवं मिठाई से स्वागत किया। इससे बुजुर्गो में खुशी का आलम रहा और अलाव के पास बैठकर लोहडी की बधाई सुनाई।

https://propertyliquid.com