उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1238 केसो का किया गया निपटारा

 कुल 1,37,45,854 रुपये की राशि  की गई तय*

For Detailed News


पंचकूला, 14 मई- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता की देखरेख में आज न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दीपक गुप्ता, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रीमती तरनजीत कौर, सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश गर्ग, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश श्री विनोद कुमार, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पंचकूला श्रीमती पल्लवी ओझा, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, कालका डिविजन श्री जतिंदर कुमार, व परमानेंट लोक अदालत के चेयरमैन श्री. सी. एल. कोच्चर के बैंच गठित किये गये।   

https://propertyliquid.com/

  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती समप्रीत कौर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों, अपराधिक, एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबंधित मामले व अन्य मामलों सहित प्री लिटिगेशन मामले और अन्य सिविल आदि के कुल 3944 केस लिए गए जिसमें से  1238 केसो का निपटान किया गया, जिसमंे कुल 1,37,45,854 रुपये की राशि तय की गई।