दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन द्वारा गठित फसल सांख्यिकी सुधार योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति ने गांव सुखदर्शनपुर ब्लाक बरवाला व गांव गोलपुरा ब्लाॅक रायपुररानी को निरीक्षण के लिये चुना गया है।

For Detailed News-

पंचकूला, 30 अक्तूबर- भारत सरकार, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन द्वारा गठित फसल सांख्यिकी सुधार योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति ने गांव सुखदर्शनपुर ब्लाक बरवाला व गांव गोलपुरा ब्लाॅक रायपुररानी को निरीक्षण के लिये चुना गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये कृषि उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि इन गांवों में पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी का सांख्यिकी सहायक द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान की गई क्षेत्रफल परिगणना की जांच में एकत्रित किए गए फसलवार तथा गैर फसल क्षेत्र आंकडों के मध्य पाई जाने वाली गण्य भिन्नता अथवा अस्वाभाविक समानता के कारणों का पता लगाने के लिए निदेशालय कृषि विभाग, हरियाणा के श्री जगराज सिंह डांडी, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी, भारत सरकार से श्री विनय कुमार, उप निदेशक, राष्ष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन, श्री सुरेन्द्र सिंह, उप कृृषि निदेशक, पंचकूला व डा0 राजीव मिश्रा, उप निदेशक द्वारा मौके पर जा कर निरक्षण किया गया।


उन्होंने बताया कि फसल सांख्यिकी सुधार योजना समिति द्वारा क्षेत्रफल परिगणना, क्षेत्रफल योग तथा फसल कटाई प्रयोग विषय पर भी मौके पर जांच की गई। इसके अंतर्गत प्रत्येक सर्वेक्षण क्रम संख्या की फसल/गैर फसल उपयोग के अंतर्गत क्षेत्र की संयुक्त अनुमान से पाई गई जानकारियों को अंकित किया गया। इस जिला स्तरीय समिति के दौरे के दौरान प्रतिवेदन में त्रुटियों के कारणों पर सामान्य टिप्पणी और क्षेत्र के कार्य की गुणवता पर भी प्रकाश डाला गया तथा क्षेत्रफल परिगणना में सुधार हेतु भी विचार-विर्मश किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्री उपेन्द्र सहरावत, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, पंचकूला, श्री भूपेन्द्र सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, श्री अश्विनी कुमार, तकनीकी सहायक, निदेशालय कृषि विभाग, हरियाणा, श्री नवीन दहिया, सांख्यिकी सहायक, श्री अजय राघव व श्री मनोज पटवारी भी मौजूद रहे।