Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन- डॉ जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला, 12 नवंबर- हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया,  जिसकी अध्यक्षता डॉ जयदीप आर्य जी ने की।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील शर्मा ने बताया कि योगासन जिला स्तरीय प्रतियोगिता बहुत ही अच्छे ढंग से सम्पन्न की जा चुकी हैं और अब योगासन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 नवंबर से  20 नवंबर तक भिवानी जिले में आयोजित की जानी निर्धारित हुई है, जिसके चलते तैयारी प्रगति पर हैं और भिवानी जिला इस बार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि यह गौरव का विषय है कि इस वर्ष पहली बार मास्टर्स योगासन खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसके अंतर्गत सीनियर ए ( 28-35 वर्ष), सीनियर बी (35-45 वर्ष) – सीनियर सी (46-55 वर्ष) आयु वर्ग सम्मिलित किए गए हैं, जिसमें ट्रेडिशनल योगासन की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर करवाई जाएगी ।


उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिये प्रत्येक जिले में सलैक्शन ट्राॅयल 16 नवंबर तक करवाए जाने निर्धारित किए गए हैं। जिला भिवानी में संयोजन का दायित्व जिला अध्यक्ष बाबा राजनाथ को सौंपा गया । उनके द्वारा सभी जिलों के ऑफिशियल्स और खिलाड़ियों को भिवानी में आने के लिए आमंत्रित किया गया । श्री उमेश नारंग को प्रतियोगिता प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया।

ps://propertyliquid.com/