गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में पिंजौर खण्ड के खण्ड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का किया आयोजन

–  पिंजौर के विभिन्न विद्यालयों ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में पिंजौर खण्ड के खण्ड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पिंजौर के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।
इस अवसर पर चार प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लोकनृत्य, लोकनृत्य एकल, रागनी  व लघु सांस्कृतिक नाटिका जुनियर व सीनियर विंग मुख्य थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पिंजौर खण्ड की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चैधरी ने किया।


सात प्रतियोगिताओं में से 6 प्रतियोगिताओं में संस्कृति विद्यालय सेक्टर 26 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सामूहिक लोकनृत्य सीनियर विंग में सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए ने बाजी मारी। प्रिंसीपल श्री संजीव अग्रवाल ने अपने विद्यालय के संगीत प्राध्यापक  श्री घनश्याम व जेबीटी अध्यापिका श्रीमती मीना शर्मा को बधाई दी और कहा कि बच्चों ने इस प्रतियोगितामें बढचढ कर भाग लिया।


जुनियर विंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15  ने द्वितीय और राजकीय मिडल स्कूल भोगपुर ने तृतीय स्थान, सामूहिक फोक डांस में सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर विंग रागनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 ने दि़तीय व संस्कृति विद्यालय सेक्टर 20 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोक डांस सामूहिक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम में प्राध्यापिका कुसुम लता, रजनीश, प्रवीन चैहान, शिवाशीष दत्त, विजय कुमार व राजीव कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। मंच संचालन श्री सुशील कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य ने अपने सभी सटाफ को बधाई दी।

ttps://propertyliquid.com/