*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय महाविद्यालय कालका में किया इंडक्शन मीट का आयोजन

For Detailed

पंचकूला सितंबर 29: राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य श्री मति कामना की अध्यक्षता में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन डॉ. रामचंद्र और विज्ञान सोसायटी की कनवेनर डा0 नीरू के नेतृत्व में किया गया।


इस अवसर पर प्राचार्य श्री मत्ति कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी दिनचर्या में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए तथा पूरी लगन एव निष्ठा के साथ महाविद्यालय के प्रति अपना दाहित्व निभाते हुए पढाई करनी चाहिए। विज्ञान संकाय के डीन ‘डा. रामचंद्र ने भी विद्यार्थियों को महाविद्‌यालय में बच्चों में दी जाने सुविधाओं जैसे बिजली, पानी को व्यर्थ न करने की सलाह दी। विज्ञान संकाय की प्रभारी डॉ नीरू ने साल भर विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया और कहा कि विद्यार्थियों को इन सब गतिविधियाे में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन डा० बिन्दु (प्राणी विभाग), तथा डा० सोनिया जस्सल के (कंप्यूटर साइंस विभाग) के देख-रेख में हुआ तथा डा बिन्दु (प्राणी विभाग) ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विज्ञान सोसायटी के ऑफिस बियरर का भी चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर दुर्गा , बी० सी० ए० द्वितीय वर्ष, ध्वनी चौहान उपाध्यक्ष पद के लिए, सचिव पद के लिए माही कुमारी ,बी० एस० सी० प्रथम वर्ष, संयुक्त सचिव के लिए दिव्या धीमान ,बी० एस०सी० द्वितीय वर्ष, कोषाध्यक्ष के लिए प्रशांत बी० एस० सी० द्वितीय वर्ष व स्टूडेंट एडिटर संजीव सिंह को चुना गया। इसी प्रकार हर कक्षा के कक्षा प्रभारी भी चुने गए। कार्यक्रम में डा० इंदु ,रसायन विभाग, डॉ. सरिता, सीमा शर्मा, गणित विभाग, डा० भूप सिंह, डॉ. शबनम, कंप्यूटर विभागभी उपस्थित रहे।

tps://propertyliquid.com/