राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज रेड बिशप पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंचकूला जिला की 93.29 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

पंचकूला, 21 अगस्त-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज रेड बिशप पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंचकूला जिला की 93.29 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 

Watch This Video Till End….

मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवीलाल खेल परिसर में 13.44 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित संस्थागत खेल परिसर भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण 5330.50 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है और पूरी तरह वातानुकूलित इस भवन में लिफ्ट, सम्मेलन कक्ष, लाईब्रेरी तथा केंटीन जैसी सुविधायें उपलब्ध है। उन्होंने महानिदेशक कारागार मुख्यालय के विस्तार भवन का उद्घाटन भी किया। 315.53 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस विस्तार भवन पर 304.28 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने पंचकूला में सार्वजनिक साईकिल शेयरिंग प्रणाली का भी उद्घाटन किया। इस कार्य पर निगम द्वारा 2.09 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है और इस सुविधा के माध्यम से नागरिक मामूली शुल्क पर साईकलिंग कर सकेंगे।  श्री मनोहरलाल ने आज जसवंतगढ संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस सड़क के निर्माण पर 634.91 लाख रुपये की राशि खर्च होगी और जसवंतगढ़ व आसपास के आठ गांवों के 10500 से अधिक लोग लाभांवित होंगे। लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क को 18 फुट चैड़ा बनाया जायेगा। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह मार्ग से टोका खटौली खंड की सड़क को चैड़ा व मजबूत करने के कार्य का शिलान्यास भी किया। इस सड़क पर 896.16 लाख रुपये की राशि खर्च होगी और यह सड़क बनने से लगभग 12 गांवों के 21 हजार से अधिक लोग लाभांवित होंगे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply