मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित मेलों के चौथे चरण में अम्बेडकर भवन कालका में मेले का किया गया आयोजन
-कालका नगर परिषद क्षेत्र के 80 पात्र लाभार्थियों ने उठाया सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ
-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य 1.8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की आय में बढोतरी करना-अतिरिक्त उपायुक्त
पंचकूला, 5 मई- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य से जिला में आयोजित चौथे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के चौथे दिन आज कालका नगर परिषद क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए अम्बेडकर भवन कालका में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 80 पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया और उन्हें विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख रूपए से कम है, को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से उनकी आय में बढोतरी करना है।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभागों के साथ-साथ विभिन्न बैंकों द्वारा भी स्टाॅल लगा कर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए गए और उन्हें संबेधित बैंकों को भेजा गया ताकि लाभार्थी शीघ्र अति शीघ्र ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर स्वयं व अपने परिवार की आय बढा सके। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लाभार्थियों के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधि भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इन विभागों द्वारा मेलों में लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ
जिन विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदाना किया गया उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर, विकास और पंचायत विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम शामिल हैं।
8 मई को बरवाला में आयोजित किया जाएगा मेला
उन्होंने बताया कि 8 मई को बरवाला के लाभार्थियों के लिए महाराणा प्रताप सामुदायिक केन्द्र बरवाला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह सांगवान, सीएमजीजीए अनुकुल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।