*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

माता मनसा देवी मंदिर को मिलेगा भव्य स्वरूप, नए सिरे से बनेगा प्रवेश मार्ग

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने श्राइन बोर्ड और यूएलबी अधिकारियों के साथ बनाई योजना
गुंबज और एडिशनल एंट्री कॉरिडॉर पर होंगे 6.10 करोड़ रुपये खर्च
सीबीआरआई रुकड़ी ने तैयार की ड्राइंग, पीडब्ल्यूडी दे सकता है मूर्त रूप
पंचकूला 24 नवंबर

For Detailed


विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर का परिसर जल्द भव्य रूप में दिखाई देगा। मंदिर के मुख्य गुंबज और प्रवेश मार्ग को नए सिरे से बनाया जाएगा। मंदिर की भव्यता दर्शाने के लिए मुख्य मंदिर के ठीक सामने लंबा एडिशनल एंट्री कॉरिडोर बनाया जाएगा। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और हरियाणा शहरी निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को अंतिम रूप दिया।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि माता मनसा देवी शहर की विशिष्ट पहचान होने के साथ-साथ लोगों की आस्था का भी केंद्र है। उन्होंने कहा कि मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए यहां गुंबज और नया प्रवेश मार्ग बनाया जाएगा। वर्तमान मुख्य कॉरिडोर में तीव्र मोड़ होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता। इसलिए यहां मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा-चौड़ा कॉरिडॉर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर वर्तमान पुस्तकालय और वीटा बूथ के बीच से शुरू होकर मुख्य मंदिर तक सीधा रहेगा। वीआईपी प्रवेश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया निर्माण रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ड्राइंग के अनुसार होगा। इसके निर्माण का जिम्मा पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) को सौंपा जा सकता है। इस निर्माण पर 6.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बैठक में हरियाणा शहरी निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, पंचकूला नगर निगम के आयुक्त सचिव गुप्ता, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहुआ समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन :

  1. विधान सभा सचिवालय में शुक्रवार को माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और यूएलबी अधिकारियों के साथ बैठक करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
  2. माता मनसा देवी मंदिर के नए कॉरिडॉर की ड्राइंग।

https://propertyliquid.com