अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

मतदाता सुचियों का पुर्ननिरीक्षण कार्य नवम्बर माह- उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकुला एवं कालका विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का एक जनवरी 2021 की क्वालिफाईंग तिथि मानकार विशेष पुर्ननिरीक्षण का कार्य नवम्बर माह से शुरू किया जाएगा।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अब तक किए पुर्नरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूचियों का फाईनल प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा है। इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन का पुर्नरीक्षण कार्य 30 सितम्बर तक किया जाना है।


उन्होंने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 की क्वालिफाईंग तिथि मानकर पुर्नरीक्षण एवं नए वोट बनाने का कार्य भी शुरू किया जाना है। इसके तहत एक नवम्बर 2020 से जिला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुर्नरीक्षण का कार्य चलेगा जो आगामी 15 नवम्बर 2020 तक किया जाएगा। इस दौरान 1 से 8 तक फोर्मेट तैयार किए जाएगें तथा 16 नवम्बर को स्पलीमेंट एवं इंटीग्रेटिड ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। तैयार हुए ड्राफ्ट के लिए 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुर्नरीक्षण कार्य के दौरान 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच दावे एवं आपतियों को प्राप्त करने के लिए विशेष शनिवार व रविवार जो कि 28 व, 29 नवम्बर एवं 12 व 13 दिसम्बर को स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए मतदान केन्द्र अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है कि वे विशेष अभियान के दौरान मतदान केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक बैठकर दावे एवं आपतियंा दर्ज करने कार्य करें। इस दौरान प्राप्त हुए दावे एवं आपतियों का निपटारा 5 जनवरी 2021 को किया जाएगा ओर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाश 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।