Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

बैसाखी पर्व पर पाकिस्तान गुरुद्वारा जाने के इ’छुक व्यक्ति 16 दिसंबर तक करें आवेदन


सिरसा, 26 नवंबर।


              जो कोई श्रद्घालु बैसाखी पर्व पर पाकिस्तान गुरुद्वारा में जाने का इ’छुक है वह अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है। आवेदन 16 दिसम्बर तक प्राप्त किए जाएंगे।


              यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार गृह विभाग चंड़ीगढ के निर्देशानुसार मास अप्रैल 2020 में बैसाखी के त्योहार पर पाकिस्तान गुरुद्वारा जाने के इ’छुक तीर्थ यात्रियों के आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिला का कोई भी जाने का इ’छुक श्रद्घालु अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय की पीएलए शाखा कमरा नम्बर &1 प्रथम तल में 16 दिसम्बर तक निर्धारित प्रोफोर्मा में भर कर सकता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Watch This Video Till End….