अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

बेर के बाग के पौधों के फलों की नीलामी 3 दिसंबर को

सिरसा, 28 नवंबर।


            राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में बेर के बाग के फलों की नीलामी 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे की जाएगी।

For Detailed News-


            यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी रघुबीर सिंह ने बताया कि निलामी दो एकड़ में बेर, आम व जामुन के तीन-तीन पेड़, जोकि नर्सरी की बाउंडरी पर खड़े हैं की निलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीदाता को 10 हजार रुपये की अग्रिम राशि बोली से पहले जमा करवानी होगी। यह राशि सफल बोलीदाता की प्रथम किस्त में समायोजित कर दी जाएगी और असफल बोलीदाता को यह राशि वापिस दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निलामी से संबंधित अन्य सभी शर्तें मौके पर बताई जाएगी। उन्होंने बताया कि बोली राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में होगी। 

https://propertyliquid.com