29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

51 हजार की जाली करंसी बरामद, महिला सहित तीन लोग काबू

रंगीन प्रिंटर व स्कैनर भी बरामद

For Detailed News-

सिरसा, 25 जुलाई…………… जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने बीते दिवस महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए भगत सिंह कालोनी, वार्ड नं. 6, मंडी डबवाली क्षेत्र के एक घर से 51 हजार रुपए की जाली करंसी बरामद कर एक महिला सहित तीन लोगों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गगनदीप पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी सक्ता खेड़ा, रविंद्र उर्फ रेदी पुत्र मंदर सिंह निवसी मिठड़ी (पंजाब) व रेखा रानी पत्नी तरूण कुमार वार्ड नं. 6, मंडी डबवाली के रूप में हुई है । पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है । डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि शहर थाना डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर मंदीप सिंह को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि भगत सिंह कालोनी, वार्ड नं. 6, मंडी डबवाली में एक महिला रेखा रानी के घर पर बड़े पैमाने पर जाली नोटों का धंधा चल रहा है तथा उक्त लोग जाली करंसी को बाजार में सप्लाई करने की फिराक में है । उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर शहर थाना डबवाली प्रभारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया और उक्त पुलिस टीम ने वार्ड नं. 6, डबवाली स्थित महिला रेखा के घर पर दबिश देकर मौका से महिला सहित तीन लोगों को रंगीन प्रिंटर, स्कैनर व 51 हजार रुपये की जाली करंसी के साथ काबू किया है । उन्होंने बताया कि बरामद किए नोटों में 25 नोट दो-दो हजार रुपये के जबकि 2 नोट 500-500 रूपये के हैं । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर जाली करंसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/