Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

बाबा सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी जी के चेत मेले को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन ने भंडारा लगाया -, जजपा के पंचकुला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने की लंगर में सेवा

पंचकूला, ( ):-

For Detailed


शास्त्रों में भी अन्न दान महा दान का अतिउत्तम वर्णन है।इस को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला तथा हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला समाज कल्याण के कार्यों में संलग्न गैर-राजनीतिक विशुद्ध स्वयं सेवी समाजिक संस्था है। लंगर मिशन व महासंघ के प्रमुख अध्यक्ष भाई विक्रांत शर्मा ने बताया कि हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला की ओर से सेक्टर 14 मार्केट में सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा का आयोजन सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के चेत महीने के मेले को लेकर तथा श्रद्धालुओं को लेकर किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों ने लंगर ग्रहण किया।
सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के जिला चेयरमैन विनोद जिंदल ने इस अवसर पर कहा कि संस्था समाज के साधनहीन एवं गरीब लोगों की सहायतार्थ हर हफ्ते सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा में हलवा, कढ़ी- चावल का भंडारे का वितरण करती है। सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन में विशेष रूप से जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग ने लंगर वितरण में सेवा की और अपनी सेवाएं दी।।
सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के सचिव पवन महाजन तथा महासंघ के जिला प्रधान नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सर्व सांझा लंगर सेवा में जिला चेयरमैन सुरेन्द्र लाडी, , सुशील पंडित, गायक रवि राणा , रविन्द्र सिंह राणा, जगरुप सिंह, राकेश शर्मा, उमेश शर्मा, विनोद शर्मा, रविन्द्र नक‌ई , आशुतोष व सिद्धार्थ जिंदल ने भी लंगर का आनंद लिया।

https://propertyliquid.com/