*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए बढाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

-अब किसान 14 अगस्त तक विभागीय वेबसाईट पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2023-24 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रंबधन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।  


      उन्होंने बताया कि अब किसान 14 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पोर्टल  www.agriharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी(केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए), परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।


इसके अतिरिक्त किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आॅनलाईन ड्राॅ से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com