147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

प्रशासन ने सब्जियों के रिटेल भाव किए निर्धारित

सिरसा, 07 मई।

For Detailed News-

– सब्जी दुकानदार व रेहड़ी चालक मास्क व सामाजिक दूरी का रखें विशेष ध्यान
– सब्जियों के अधिक दाम वसूलने वाले दुकानों व रेहड़ी संचालकों पर होगी कार्रवाई


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार आमजन की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री के रेटों के साथ-साथ मार्केट कमेटी द्वारा सब्जियों के रिटेल भाव निर्धारित किए गए हैं।


सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया ने कहा कि दुकानदार व रेहड़ी चालक निर्धारित सब्जियों के रेटों से अधिक रेट न लें। इसके साथ-साथ ग्राहक भी सब्जी खरीदते समय मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बना कर रखें। दुकानदार व रेहड़ी चालक भी मास्क अवश्य लगाएं व अपनी दुकान व रेहड़ी पर सैनिटाइजर जरूर रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार और रेहड़ी चालक निर्धारित रेट से अधिक रेट लेता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


मार्केट कमेटी द्वारा निर्धारित रिटेल भाव इस प्रकार है :


              सचिव मार्केट कमेटी ने बताया कि तोरी 35 रुपये किलो, भिंडी 35 रुपये किलो, खीरा देसी 12 रुपये किलो, खीरा पोली 25 रुपये किलो, गोभी 30 रुपये किलो, घीया 12 रुपये किलो, पेठा 10 रुपये किलो निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू 17 रुपये किलो, प्याज 22 रुपये किलो, टमाटर देसी 10 रुपये किलो, नींबू 95 रुपये किलो, करेला 25 रुपये किलो तथा तरबूज का रिटेल भाव 20 रुपये किलो निर्धारित किया गया है।

https://propertyliquid.com