46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

प्रवासी मजदूरों के लिए हैल्पडेस्क- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 16 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में खण्ड व जिला स्तर पर प्रवासी मजदूरों के लिए हैल्प डेस्क स्थापित किए है। इन हैल्प डेस्क में दो दो सलाहाकार सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं जो प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार एवं सरकार की अन्य योजनाओं में लाभ बारे मदद करेंगें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार खण्ड पिंजौर में सरिता आईसीटीसी मोबाईल 9416725122, ग्राम सचिव महेशकुमार मोबाईल 9466284029 तथा हैल्पडेस्क न0-01733220046 तथा खण्ड बरवाला में सपना आईटीसीटी मोबाईल 9467920742, ग्राम सचिव बरवाला 9315856881 तथा हैल्पडेस्क न0-01733256413 बनाया गया है। इसी प्रकार खण्ड रायपुररानी में पूनम आरकेएसके मोबाईल 8053367092 तथा ग्राम सचिव मदन पाल मोबाईल 9416227917 तथा हैल्प डेस्क न0- 01734256628 एवं खण्ड मोरनी में सुनील एसटीआई मोबाईल 9466949025 व ग्राम सचिव सुमित दत मोबाईल 9467180005 तथा हैल्प डेस्क न0-01733250103 बनाया गया है।


आदेशानुसार हैल्प डेस्क कम काउसंलिग सेटर में कांउसलर प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्तियों के लिए काउंसलिंग सुनिश्चित करेंगें तथा सुपरवाईजर प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे हर रोज इन सैंटर में कार्य करना सुनिश्चित करेंगें।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!