*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा दिन*

*पुरूष वर्ग में सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से जीता सैमी फाईनल*

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन पुरूष वर्ग में सीजर्स क्रिकेट अकैडमी और सोपिन्स स्कूल के बीच निपुन अकैडमी ढकौली में सैमी फाईनल मैच खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। विजेता टीम के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे। 

महिला वर्ग में रोयल क्रिकेट अकैडमी और सीसीए लांडरा की टीम में क्वाटर फाईनल मैच सेंट सोल्जर क्रिकेट  ग्राउंउ पंचकूला में खेला गया जिसमें सीसीए लांडरा की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। सीसीए लांडरा की नैनसी शर्मा को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट विद नागेश अकैडमी और शिमला डीसीए के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  क्रिकेट विद नागेश अकैडमी ने 55 रन से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तैशा मनचंदा मैन आॅफ मैच रही। 

महिला वर्ग में तीसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट इंस्टिटयूट लांडरा और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट ने 9 विकेट  से जीत दर्ज की और विजेता टीम की निकिता नैन को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। चौथा क्वाटर फाईनल मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी और चकवाल गल्र्स-।। के बीच सेंट सोल्जर क्रिकेट ग्राउंड पंचकूला में खेला गया जिसमें जेपी स्पोर्टस अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 121 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम की टाईगरधीरज सिंह मैन आॅफ द मैच रही।

उक्त सभी मैच निपुन क्रिकेट अकैडमी ढकौली, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16 और सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com