46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

पोषण माह के तहत राजकीय माध्यमिक विद्याललय कूंडी में किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

– जिला आयुर्वेद अधिकारी ने कुपोषणता के कारणों और आयुर्वेद के द्वारा कुपोषणता को दूर करने के बारे दी विस्तृत जानकारी

For Detailed News-

पंचकूला, 9 सितंबर- आयुष विभाग, पंचकुला द्वारा पोषण माह, 2021 के तहत राजकीय माध्यमिक विद्याललय कूंडी, सेक्टर 20 पचंकूला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया।


          इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्र ने कुपोषणता के कारणों और आयुर्वेद के द्वारा कुपोषणता को दूर करने के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान के उद्देष्य की भी विस्तृत जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


          आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 विक्रमजीत शर्मा ने उपस्थित लोगो को खून की कमी को दूर करने के लिए आहार विहार के बारे में विस्तृत चर्चा की। इसके साथ-साथ योग प्रषिक्षक सचिन कपूर ने सामान्य जीवन में योग क्रियाओं  के महत्व तथा शरीर पर पडने वाले अच्छे प्रभावो के बारे में बताया तथा योग क्रियाए करवाई। शिविर में 54 रोगियो को आयुर्वेदिक व 101 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं भी वितरित की गई ।