Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पोषण माह के अंतर्गत विशेष गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर  के नेतृत्व में पोषण माह के अंतर्गत मनाये जा रहे पोषण जागृति माह में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उदेश्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों का लाभ जन-जन तक पहुचाना है।


 जिला के चारो खंडों के 534 आंगनवाडी केन्द्रों एवं नाॅन आईसीडीएस एरिया के झुगगी-झोपड़ीयो में पोषण जागृति माह के अंतर्गत विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभाग द्वारा पोषण अभियान स्कीम में जिले में कार्यरत जिला संयोजक एवं ब्लाक में ब्लाक संयोजक कार्यरत है और वही टीम लीडर के रूप जिला कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार सुचारू रूप इन सभी गतिविधियों को पूर्ण करेंगे।
 पिंजोर ब्लाॅक में किरतपुर सर्किल में इंट के भट्टों पर, भैसा टिब्बा एरिया में, राजीव कॉलोनी एवं इंद्रा कॉलोनी, खरग मंगोली में एवं  बरवाला ब्लाक में  20 जनवरी को रामगढ में, 21 जनवरी को टोका में और 23 जनवरी को बीडबब्बरपुर में इन सभी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उदेश्य 0-6 वर्ष के बच्चों का हाईट एवं वेट करना, प्रेगनेंट महिलाओं का स्वस्थ विभाग की सहायता से एचबी टेस्ट करना एवं उनको पोषण के बारें में जानकारी प्रदान करना, माताओं को 6 माह से उपर के बच्चों के लिए घर पर बने हुए सेरेलक के बारें में अवगत करना है। साथ ही सभी बच्चियों के सुकन्या समृधि योजना के तहत खाते खोले जायेंगे ताकि इस राशि का भविष्य में उनकी शिक्षा में प्रयोग किया जा सके।

s://propertyliquid.com