पोषण अभियान के तहत जिला रिसोर्स ग्रुप की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय जिला कार्याक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण अभियान के तहत जिला रिसोर्स ग्रुप की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की।
डीपीओ डा. दर्शना सिंह ने बताया कि कार्यशाला में मॉडयूल न. 17, 18 व 19 की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं रैफरल सेवा नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए क्या करना चाहिए आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में नवजात शिशु की देखभाल के लिए प्रमुख पहलूओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए संक्रमण के स्त्रोत की पहचान की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व हैल्पर द्वारा लोगों पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना है। पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त मातृृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। डॉ. बलेश द्वारा बच्चों व किशोरियों में खून की कमी / अनिमिया के लक्षण एंव रोकथाम के बारे में बताया गया।
इस ट्रेनिंग में सभी खण्डों की महिला एवं बाल विकास परियेाजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से डा. बलेश, श्रीमती शांति देवी आंगनवाडी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर पोषण अभियान व डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट असिस्टेंट व खंड कॉर्डिनेटर व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!