पूर्व आईएएस श्री विवेक आत्रेय और पोषण विशेषज्ञ जी-खाना खजाना से व्यंजन लेखक सरीता खुराना ने आज होटल सोलीटेयर में लेखक और प्रेरक वक्ता भावना गर्ग धूरीवाला द्वारा लिखित पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ का विमोचन किया।
पंचकूला, 17 अक्तूबर- पूर्व आईएएस श्री विवेक आत्रेय और पोषण विशेषज्ञ जी-खाना खजाना से व्यंजन लेखक सरीता खुराना ने आज होटल सोलीटेयर में लेखक और प्रेरक वक्ता भावना गर्ग धूरीवाला द्वारा लिखित पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर पुरस्त की लेखक भावना गर्ग धूरीवाला ने बताया कि आज की तनावपूर्ण दुनिया में लोग अपने में दिशाहीन रहते हैं। संतोष और खुशी के लिए विशेष खोज में लगे हुए हैं, जो वास्तव में जीवन का सार होना चाहिए के मार्ग से भटक गए हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी यह पुस्तक लोगों में संतोष और खुशी की भावना पैदा करने के लिये की गई एक विशेष खोज है जो वास्तव मे जीवन का सार होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने लोगों में रोजमर्रा के तनाव को दूर करने और समस्याओं से राहत दिलाने का एक प्रयास किया हैं।
श्रीमती भावना गर्ग धूरीवाला ने कहा कि पढ़ने में आसान रूप में उनकी टिप्पणियों को बड़े पैमाने पर सामान्य आबादी के लिए साधारण शैली मे आत्मसात किया गया है। यह पुस्तक ज्यादातर छोटी कविताओं के रूप में है जो पाठकों को सकारात्मक तरीके से प्रेरित करने में मदद करती है और हमारे दैनिक जीवन की खुशियों में वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से उनकी पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ एमाजोन, किंडल व फलिपकार्ट पर भी पाठकों के लिये उपलब्ध होगी।