पंचकूला में कोरोना से लड़ाई के लिए दोहरी रणनीति बनाई
स्पेशल ड्राइव चला कर पिकनिक अंदाज में 5257 लोगों को लगाया टीका
निजी अस्पतालों में विजिट कर रहे विधान सभा अध्यक्ष, निर्धारित दरों पर उपचार के निर्देश
पंचकूला के नागरिकों को कोरोना से बचाने के लिए विधान सभा अध्यक्ष एवम् स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने दोहरी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। संक्रमण रोकने के लिए ‘वेक्सिनेशन ऑन व्हील्स’ विशेष अभियान शुरू किया गया है तो दूसरी ओर कोरोना पीड़ितों के उचित उपचार के लिए निजी अस्पतालों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में गुप्ता ने रविवार को सेक्टर 21 स्थित एल्केमिस्ट अस्पताल का दौरा कर वहां दाखिल मरीजों का हाल जाना और अस्पताल प्रबंधन को विशेष हिदायतें दीं।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई ‘वेक्सिनेशन ऑन व्हील्स’ मुहिम को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली है। स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमों ने 2 दिन में 5257 लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया। इस मुहिम के तहत सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड स्थित पहुंचने वाले लोगों को गाड़ियों में ही वेक्सिन लगाई गई। इससे जहां लोगों को अस्पतालों की भीड़भाड़ से छुटकारा मिला, वहीं कम समय में ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सका। यह मुहिम गत शुक्रवार और शनिवार को चलाई गई। अब स्थानीय लोग इसे लगातार जारी रखे जाने की माग कर रहे हैं। गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस सुझाव पर विचार करने को कहा है।
‘वेक्सिनेशन ऑन व्हील्स’ को व्यवस्थित रूप से चलने के लिए लोगों ने विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का आभार प्रकट किया है। गुप्ता ने इस अभियान की सफलता का श्रेय स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस, पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिकों को दिया है। गुप्ता ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग के बिना इस मुहिम को इतनी सफलता मिलनी संभव नहीं थी।
उधर, ज्ञान चंद गुप्ता ने रविवार को सेक्टर 21 स्थित एल्केमिस्ट अस्पताल का दौरा कर वहां दाखिल मरीजों का हाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा भी लिया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन और डाक्टरों ने सुझाव दिया कि प्रशासन को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडरों और कम से कम 100 बाईपेप मशीनों का प्रबंध करके रखना चाहिए। इस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने अस्पताल प्रबंधन को आश्वासन दिया कि प्रशासन की तरफ से किसी भी उपकरण या ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को हिदायत दी कि कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही की जाए। दवाओं या अन्य खर्चों पर अधिक वसूली करने पर सख्त करवाई की जाएगी। इस दौरान हरियाणा फार्मेसी काउंसिल एवं निगरानी कमेटी के सदस्य बीबी सिंगल, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव नरवाल, डॉक्टर परमजीत मान, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, डॉक्टर भानु प्रताप भी मौजूद रहे।