Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला पुलिस नें एक्टिवा चोर को काबू करके भेजा जेंल ।

पंचकूला:

For Detailed News-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला इन्चार्ज ASI दीदार सिह व उसकी टीम नें ओजस अस्पताल से एक्टिवा चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र दुर्योदन वासी गाँव जरोरा जिला हरदोई उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

https://propertyliquid.com


जानकारी के मुताबिक दिनाक 04 मई 2021 को पवन कुमार वासी पुराना पंचकूला सिक्योरिटी गार्ड ओजस अस्पताल सैक्टर 26 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 04.05.2021 को जब वह अपनी डयुटी खत्म करके घर जानें लगा तो देखा कि उसकी एक्टिवा पार्किग में नही थी । तथा एक्टिवा में कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी थें । जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई । जो आरोपी नें नकली नम्बर प्लेट लगाकर घुम रहा था जो पुलिस चौकी सैक्टर 25 की टीम नें नाकबन्दी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के पास से चोरी की गई एक्टिवा बरामद करके आरोपी कोगिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।