गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

पंचकूला के सभी बस क्यू शेल्टर रात के समय में जगमगाते हुए आएंगे नजर

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को सभी बस क्यू शेल्टरों में रात के समय बिजली की व्यवस्था करने के दिये निर्देश


– सभी बस क्यू शेल्टरों पर डिजीटल बस सारणी की व्यवस्था की जायेगी-गुप्ता

https://propertyliquid.com


पंचकूला, 12 नवंबर- पंचकूला के सभी बस क्यू शेल्टर रात के समय में जगमगाते हुए नजर आएंगे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को सभी बस क्यू शेल्टरों में रात के समय बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इससे एक तरफ शहर की सुंदरता को चार-चांद लगेंगे वहीं दूसरी ओर यात्रियों विशेषकर माताओं और बहनो को रात के समय विशेष सुविधा होगी। इसके अलावा सभी बस क्यू शेल्टरों पर डिजीटल बस सारणी की व्यवस्था की जायेगी जिसके माध्यम से यात्रियों को बस के रूट  और समय की जानकारी प्राप्त होती रहेगी।


यह निर्देश श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। बैठक में नगर निगम के महापोर श्री कुलभूषण गोयल व उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने नगर निगम को यह भी निर्देश दिये कि बस क्यू शेल्टरों के चारों ओर कच्ची जगह पर पेवर ब्लाक लगाए जाएं।


श्री गुप्ता ने कहा कि हम सबका लक्षय पंचकूला का अधिक से अधिक विकास करना है और इस लक्षय की प्राप्ति के लिए अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करें और जो भी कमिटमेंट बैठक में करें उसे पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि काम में देरी भ्रष्टाचार को बढाती है, इसलिए सभी अधिकारी तय समय में काम पूरा करना सुनिश्चित करें। श्री गुप्ता ने कहा कि यदि किसी भी विभाग से संबंधित काम उपरी स्तर पर लंबित है तो वे उन्हें अवगत करवाएं ताकि वह स्वयं उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर उसका समाधान कर सकें।


बरवाला बाईपास की सड़क टूट जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) को निर्देश दिये कि सड़क की मरम्मत का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करवाया जाये और काम संतोषजनक पाए जाने पर ही संबंधित एजंसी को भुगतान किया जाये। इसके अलावा उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर भी नियमानुसार कार्यवाही कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल परिसर में बन रहे एमसीएच ब्लाक के निर्माण कार्य में खुदाई के समय निकल रहे मेटिरियल के निष्पादन के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ अस्पताल के एंटरी व एग्जिट गेट पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाये।  

For Detailed News-


सेक्टर 19 में चण्डीगढ-अंबाला रेलवे लाईन पर बनाये जा रहे रेलवे आॅवर ब्रिज के कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को एक संयुक्त बैठक कर निमार्ण कार्य में गति लोने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे स्वयं निर्माण स्थल पर जाकर किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे।  श्री गुप्ता ने कहा कि वे आगामी 1 दिसंबर को सेक्टर 20 स्थित नई सब्जी मंडी की अंदरूनी सड़कों की मरम्मत के कार्य का भी निरीक्षण करेंगे।


श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम सेक्टर 12ए में नाले के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर दौरा करें और इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर प्रसतुत करें। इसके अलावा भूमि की निशानदेही भी करवाई जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सेक्टर 24 में बन रहे एक विशाल पार्क के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक को स्वयं इस कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अलग-अलग कार्यों के एक ही समय में टैंडर अलाॅट किया जाए ताकि एकसाथ काम शुरू करके उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।


बैठक में बताया गया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा गांव टिब्बी में टांगरी नदी पर काॅज़वे बनाने का कार्य अगले माह शुरू हो जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सेक्टर 21 स्थित कार्यालय में सोयल टैस्टिंग लैब के द्वितीय और तृतीय तल का कार्य पूरा कर लिया गया है।


बैठक में श्री गुप्ता ने हाउसिंग बोर्ड पंचकूला, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, वन विभाग, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड पंचकूला, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य तथा एचएसआईआईडीसी से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा भी की।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, नगर निगम के आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा और संपदा अधिकारी राकेश संधू, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल और अमित राठी, एसडीओ अशोक राणा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।