29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएं श्रमिक : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 12 नवंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को अब ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने उपरांत ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। ई-श्रम पोर्टल योजना के तहत ई-श्रम कार्ड सीएससी / अटल सेवा केंद्र के माध्यम से नि:शुल्क बनवाए जा सकते हैं।


उपायुक्त ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण बिल्कुल नि:शुल्क है। पंजीकरण उपरांत श्रमिकों व मजदूरों के यूनिक आई-कार्ड बनाए जाते हैं। असंगठित श्रमिकों व मजदूरों के पंजीकरण के लिए आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। श्रमिक इनकम टैक्स की श्रेणी में न आता हो, ईपीएफओ, ईएसआईसी का लाभ न ले रहा हो तथा केवल असंगठित क्षेत्र में कार्य करता हो, योजना के लाभ के लिए पात्र होंगे। पंजीकरण के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड नंबर, बैंक पासबुक की फोटो कापी व मोबाइल फोन नंबर होना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी श्रम एवं रोजगार विभाग या सीएससी से प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए सरल सुविधा केंद्र या श्रम विभाग हरियाणा, सिरसा सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय व हेल्पलाइन नंबर 14434 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर छोटे और मध्यम किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, मनरेगा योजना श्रमिक, पशुपालन श्रमिक, लेवलिंग और पैकिंग, सब्जी और फल रेहड़ी, घरेलू कार्य श्रमिक, न्यूज पेपर वेंडर, रिक्शा/ऑटो ड्राईवर, स्ट्रीट वेंडर (रेहड़ी), आशा वर्कर, ईंट और पत्थर कार्य श्रमिक, शेयर क्रोपर्स (बटाईदार), कपड़ा बुनाई, लकड़ी कार्य श्रमिक, मिडवाईफ (दाई), मछुआरे (फिशरमैन), हाउसमेड (नौकरानी), दूध विक्रेता व प्रवासी श्रमिक (प्रवासी श्रमिक अन्य राज्यों के) वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।