पंचकूला के गांव बुढ़नपुर में देर रात हुई भारी बारिश के कारण नाले के गंदे पानी ने मचाई भयंकर तबाही।
कई घरों और दुकानों में तो 3 से 4 फीट तक घुसा पानी।
गांव बडनपुर के साथ-साथ राजीव कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी में भी नाले के गंदे पानी ने मचाया हाहाकार।
पूरी रात इन इलाकों के लोग घरों में घुसे कई फुट तक पानी के चलते रहे परेशान।
इन इलाकों में पूरी रात बिजली भी रही गुल।
गरीब लोगों और दुकानदारों का हुआ लाखों का नुकसान।
लोगों के बिस्तर तक पानी में बह गए।
चारों तरफ़ सिर्फ़ कीचड़ ही कीचड़।
कई वर्षों से इस बारे में प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन सोया हुआ।
प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में नाराजगी।