पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फोर इन सिटू मैनेजमेंट आफ क्राॅप रेजिडयू स्कीम के अंतर्गत जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए है।
पंचकूला 1 अक्तूबर- सहायक कृषि अभियन्ता राजीव गोयल ने बताया है कि पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फोर इन सिटू मैनेजमेंट आफ क्राॅप रेजिडयू स्कीम के अंतर्गत जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए है।
सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि इनमें अनुसूचित जाति किसानों के लिए भी कृषि उपकरण निर्धारित किए गए है जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत किसान समिति, किसानों की सहकारी समितियां एवं पंचायतें आवेदन कर सकती है। कस्टम हायरिंग सैन्टर कलस्टर के अनुसार स्थापित किए जायेगें। एएफएल के आधार पर चिन्हीत लाल एवं पीले जोन के गांवो को प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि कस्टम हायरिंग सैन्टर पर 5 लाख से 15 लाख तक की कीमत के प्रोजेक्ट ले सकते है। यह कृषि यंत्र केवल उन्हीं निर्माताओं/डीलरों से अनुदान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इम्पेलन सूची से खरीदने पर ही मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय के दूरभाष 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हंै।