अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

निस्वार्थ एवं बिना भय के करें मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला 25 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 27 दिसम्बर को होेने वाले नगर निगम चुनाव में निस्वार्थ एवं बिना भय के मतदान करें। जिला प्र्रषासन द्वारा पारदर्षी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुख्ता एवं आवष्यक प्रबंध किए गए है।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रातः 8.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक सुचारू ढंग से चलेगी। मतदान के आखिरी एक घण्टे में 4.30 बजे से 5.30 बजे तक कोविड रोगियों के वोट डालने के लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अंतिम घण्टें में अन्य व्यक्ति भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि जिला प्रषासन का प्रयास है कि सभी पात्र व्यक्ति अपने मत का उपयोग करें तथा उन्हेे किसी प्रकार की दिक्कत पेष न आए। इसलिए प्रत्येक मतदान केन्द्र डयूटी मैजिस्ट्रेेट, सुपरवाईजर की कड़ी देखरेख में सम्पन्न करवाया जाएगा। इसके अलावा संवेेदनशील एवं अतिसंवेदनशील 127 मतदान केन्द्रों पर विषेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पैट्रोलिंग पार्टियों की डयूटी लगाई गई है जो लगातार मतदान होने तक गष्त करती रहेंगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए 275 बूथ बनाए गए है तथा किसी भी मतदान केन्द्र में एक हजार से अधिक मतदाता नहीं है। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी मत का प्रयोग आसानी से करवाने के लिए स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र को कोविड-19 की सुरक्षा के मध्येनजर सेनीटाईज किया जाएगा और मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्ज आदि का उचित प्रबंध किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव 20 वार्डो के एक लाख 85 हजार 707 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगें। इनमें 98 हजार 323 पुरूष एवं 87 हजार 316 महिलाएं षामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव कुल 83 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे है। इसके अलावा मेयर पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।