*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

नशे से लडऩे के लिए हम सभी को एक होना होगा: डीएसपी जगदीश काजला

नाथूसरी चौपटा के गांव कैरावाली में नशे के खिलाफ किया जागरूक

नशे से लडऩे के लिए हम सभी को एक होना होगा: डीएसपी जगदीश काजला


सिरसा। नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। यह बात डीएसपी ऐलनाबाद जगदीश काजला ने नाथूसरी चोपटा के गांव कैरावाली में ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कही। डीएसपी काजला ने कहा कि अनेक युवा नशे की गर्त में किसी कारणवश धंस जाते हैं और इस कारण से आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि होती है। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। इस दौरान थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने जागरूकता अभियान के तहत युवाओ को कहा कि वह घर-घर जाकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करें ताकि नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।  उन्होंने कहा कि लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यकता है।

Watch This Video Till End….