चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।

पंचकूला,19 दिसम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इस ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा राहगीरी का कार्यक्रम 15 दिसम्बर को मनाया गया था। 

परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ऊर्जा सरंक्षण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-7 में होगा।  कार्यक्रम में सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व निबन्ध प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी । विजेता बच्चों को जिला उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा ऊर्जा सरंक्षण उपकरण वितरित किए जाएगें। इसके अलावा भारत सरकार की कम्पनी ईईएसएल द्वारा ऊर्जा सरंक्षण लाईट की भी स्थल लगाई जाएगी।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!